Post Office New RD Scheme: पोस्ट ऑफिस में 3000 रुपया महीना जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख रुपया

Post Office New RD Scheme: भारतीय डाक विभाग द्वारा अब अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम एक महत्वपूर्ण रुपया को बचाने की स्कीम हैं। रेकरिंग डिपॉजिट को शॉर्ट में RD भी कहते है। अब स्कीम में निवेश करने वालो को ब्याज दरें बढ़ा दी गई हैं। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश करने की स्कीम है। यह छोटे व्यापारियों के साथ मध्य परिवार के लोगो के लिए एक अच्छी स्कीम है।

हम आपको इस लेख में पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में निवेश करने के बारे में बताने वाले है। आपका क्या ब्याज दरें मिलती है, पोस्ट ऑफिस में आप अपने रुपयों को सुरक्षित निवेश कर सकते है। यह भी आपको इस (Post Office New RD Scheme) लेख में बताने वाले हैं।

Post Office New RD Scheme

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office New RD Scheme) में आपको हर महीने पैसो को निवेश करना होता है, यह आप 1, 2, 3 व 5 साल के लिए अपने नजदीकी डाक घर मे जाकर खुलवा सकते हैं। इनके लिए आपको ब्याज दरें अलग अलग मिलती हैं।

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आपको 6.90 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत तक सालाना ब्याज दिया जाता हैं। पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए, अगर आप नाबालिक है, तो आप माता पिता के नाम से इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमे आप 100 रुपया से निवेश को शुरू कर सकते है और अधिकतम की कोई सीमा नही है।

पोस्ट ऑफिस आरडी के नियम

अगर आप पोस्ट ऑफिस में आरडी को खुलवाते है, तो आपको एक सुनिश्चित तारीख तो रुपया को जमा करना पड़ता है।
अगर आप चार महीने तक रुपया को जमा नही करते है, तो आपकी आरडी का समय और बढ़ जायेगा।
अगर आप 6 महीने तक पैसा जमा नही कर पाते है, तो आपको 1 प्रतिशत का जुर्माना देना होता है।
अगर आप एक साथ 6 महीने का पैसा को जमा करते है, तो आपको 10 प्रतिशत का लाभ होता है।

Post Office New RD Scheme: पोस्ट ऑफिस में 3000 रुपया महीना जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख रुपया
Post Office New RD Scheme

पोस्ट ऑफिस आरडी की ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office New RD Scheme) में अगर आप 5 साल के लिए निवेश करते है, तो आपको 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। अगर आप एक साल से लेकर 3 साल के लिए निवेश करते है, तो आपके 7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। अगर आप एक साल के लिए निवेश करते है, तो आपको 6.90 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता हैं।

पोस्ट ऑफिस आरडी का कैल्कुलेशन

अब हम आगे आपको 3000 रुपया महीना जमा करते है, तो आपको कितना ब्याज और कुल कितना जमा होता है, इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है।

अगर आप पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office New RD Scheme) में हर महीने 3,000 रुपया का निवेश करते हैं, इसकी अवधि 1 साल रखते है, तो आपको 6.90 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। आप एक साल में 36,000 रुपया जमा करते है। जिसका आपको ब्याज 1,365 रुपया मिलता है, आपको एक साथ 37,365 रुपया वापस दिया जाता है।

Monthly Investment3,000
Turne1 Year
Intrest Rate6.90 %
Total Investment36,000
Total Intrest1,365
Total Amount37,365

अगर आप पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने 3,000 रुपया का निवेश करते हैं, इसकी अवधि 3 साल रखते है, तो आपको 7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। आप एक साल में 1,08,000 रुपया जमा करते है। जिसका आपको ब्याज 12,413 रुपया मिलता है, आपको एक साथ 1,20,413 रुपया वापस दिया जाता है।

Monthly Investment3,000
Turne3 Year’s
Intrest Rate7 %
Total Investment1,08,000
Total Intrest12,413
Total Amount1,20,413

अगर आप पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने 3,000 रुपया का निवेश करते हैं, इसकी अवधि 5 साल रखते है, तो आपको 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। आप एक साल में 1,80,000 रुपया जमा करते है। जिसका आपको ब्याज 38,666 रुपया मिलता है, आपको एक साथ 2,18,666 रुपया वापस दिया जाता है।

Monthly Investment3,000
Turne5 Year’s
Intrest Rate7.50 %
Total Investment1,80,000
Total Intrest38,666
Total Amount2,18,666

यह भी पढ़े – LIC Jeevan Anand Scheme: एलआईसी में 45 रुपया जमा करने पर मिलेंगे 25 लाख रुपया

Post Office RD क्या है?

RD को रेकरिंग डिपॉजिट के नाम से जाना जाता है, इसका शार्ट नाम RD है। अगर आप नौकरी करते है या फिर आपका एक छोटा सा कारोबार है, और आप अपने रुपयों को निवेश करना चाहते है, तो आपके लिए रेकरिंग डिपॉजिट एक अच्छी रिटर्न देने वाली योजना हो सकती है। पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना (Post Office New RD Scheme) में आप मंथली के हिसाब से ही पैसो का निवेश कर सकते है। इसमे निवेश करके आप भविष्य में एक अच्छा रिटर्न मिलता है।

आप पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना में एक साल, दो साल, तीन और पांच साल की अवधि के हिसाब से निवेश कर सकते है। भारतीय डाक विभाग की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office New RD Scheme) में निवेश करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको काफी कम समय में अच्छा रिटर्न देखने को मिलता हैं। सरकार द्वारा हर 3 महीने पर इस सेविंग स्कीम के ब्याज दर को तय किया जाता है। जो आपके RD में ऐड कर दिया जाता है।

Leave a Comment