Stocks under 50 Rupees: जुलाई के महीने की शुरुआत हो गई है, पिछले जून के महीने में शेयर 38 रुपये से बढ़कर 49 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. वहीं, अब एक्सपर्ट्स ने बताया हैं कि शेयर 100 रुपये के टारगेट पर है, यह जल्द ही टारगेट पूरा करेगा।
श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars Ltd) कंपनी का शेयर एक हफ्ते में 4 फीसदी तक टूटा है. और यह शेयर एक महीने में लगभग 25 फीसदी तक बढ़ा है. वही यह शेयर तीन महीने में 16 फीसदी तक बढ़ा है।
श्री रेणुका शुगर्स कंपनी का शेयर जनवरी से जुलाई महीने में महज 5 फीसदी तक ही बढ़ा है. यह शेयर जून महीने में 11 रुपया बढ़ा है, जिसमे 38 रुपये से बढ़कर 49 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. वहीं, अब एक्सपर्ट्स ने श्री रेणुका शुगर्स शेयर (Stocks under 50 Rupees) को 100 रुपये के टारगेट तक पहुँचने का टारगेट दिया है.
100 रुपये का टारगेट दिया?
टेक्निकल चार्ट्स पर शेयर का सही आंकने वाले एक्सपर्ट ने बताया है कि एक बार शेयर में 15 से 18 रुपया तक का ब्रेकआउट आया था, तब से यह शेयर में तेजी जारी है. एक्सपर्ट ने बताया है कि शेयर जैसे ही 60 रुपये के भाव को पार करेगा वैसे ही यह शेयर 100 रुपये के टारगेट तक पहुंच सकता है। लेकिन एक्सपर्ट ने यह भी बताया है कि यह शेयर को 100 रुपया के टारगेट तक पहुचने तक 4 से 5 साल का समय लग सकता है। अगर आप इस शेयर में निवेश कर रहे है, तो आपको 40 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए, जिससे आपकी रकम सुरक्षित रहे।
Stocks under 50 Rupees
Share | Shree Renuka Sugars |
Price | 49.56 RS |
Shree Renuka Sugars क्या है?
श्री रेणुका शुगर्स एक लिमिटेड कंपनी है, इस कंपनी में चीनी बनाने का काम होता है. कंपनी शुगर रिफाइनर और इथेनॉल भी बनाती है. यह कंपनी महाराष्ट्र में बड़ा बिजनेस करती है. इस कंपनी का साल 2019 में पूरी दुनिया के कुल शुगर बिजनेस का 20 फीसदी हिस्सा पास था.
कंपनी के फाइनेंशियल
Stocks under 50 Rupees: कंपनी का कारोबारी साल 2022 – 23 की जनवरी से मार्च तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023 – 24 की जनवरी मार्च तिमाही में आमदनी 48.86 फीसदी बढ़कर 3,466.30 करोड़ रुपये हो गई. पिछले एक साल में आमदनी 2,328.50 करोड़ रुपये थी.
प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
श्री रेणुका शुगर्स कंपनी का शेयर में मार्च तिमाही में कंपनी में हिस्सेदारी 62.48 फीसदी रही है. वही, बीती 5 तिमाही से इस कंपनी में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. FII यानि विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से 5 तिमाही में शेयर की खरीदारी लगातार जारी है।
इस कंपनी में प्रोमोटर्स की जून 2023 में हिस्सेदारी 2.93 फीसदी रही हैं, 2023 के सितंबर महीने में हिस्सेदारी 3.16 फीसदी, 2023 के दिसंबर महीने में हिस्सेदारी 3.22 फीसदी और 2024 के मार्च महीने में हिस्सेदारी 3.36 फीसदी बनी रही हैं।
डिस्क्लेमर: Niveshakji.com पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट इसके लिए कोई उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने सलाहकार से राय जरूर लें।
FAQs – Shree Renuka Sugars
श्री रेणुका शुगर्स कंपनी क्या है?
श्री रेणुका शुगर्स एक लिमिटेड कंपनी है, इस कंपनी में चीनी बनाने का काम होता है. कंपनी शुगर रिफाइनर और इथेनॉल भी बनाती है.
श्री रेणुका शुगर्स का शेयर प्राइस क्या है ?
श्री रेणुका शुगर्स कंपनी का शेयर 2 जुलाई को शाम को 49.56 रुपया पर ट्रेंड कर रहा है।