IPO Investment July : जुलाई के पहले हफ्ते में निवेशकों को IPO में निवेश करने का एक अच्छा मौका है, इस हफ्ते निवेश करने के लिए 4 IPO खुले है, जिसमे आप निवेश करके एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
हम आपको इस लेख में जुलाई के पहले हफ्ते में लॉन्च होने वाले IPO के बारे के बताने वाले है। अगर आप इन IPO में निवेश करना चाहते है, तो आप इन आईपीओ में के बारे में जानकारी ले सकते है. जो आपके लिए काफी (IPO Investment July) फायदेमंद हो सकती हैं।
IPO Investment July List
- Ambey Laboratories IPO,
- Ganesh Green Bharat IPO,
- Effwa Infra and Research IPO,
- Sahaj Solor IPO
Ambey Laboratories IPO
Ambey Laboratories IPO 4 जुलाई से सब्सक्राइब के लिए खुल गया है, और इसमे निवेशकों को 8 जुलाई तक ही सब्सक्राइब करने का मौका है। कंपनी ने IPO के लिए 65 रुपया से लेकर 68 रुपया तक ही इसका बैड प्राइस को रखा है. कंपनी ने 2000 शेयरों का लॉट साइज बनाया है.
Ganesh Green Bharat IPO
Ganesh Green Bharat IPO 5 जुलाई को निवेशकों को निवेश करने के लिए खुला था। इस IPO में 9 जुलाई तक निवेश करने का मौका है। कंपनी ने इस IPO को 181 रुपये से लेकर 190 रुपये का प्राइस बैंड को तय किया है. कंपनी ने एक लॉट का साइज में 600 शेयरों को जोड़ा है.
Effwa Infra and Research IPO
Effwa Infra and Research IPO 5 जुलाई को निवेशकों के लिए खुला था। कंपनी IPO के जरिए निवेशकों से 51.27 करोड़ रुपये को जुटाने वाली है. IPO में निवेशकों को 9 जुलाई तक ही सब्सक्राइब कर सकते है. कंपनी ने इस IPO को 78 रुपये से लेकर 82 रुपये का प्राइस बैंड को तय किया है.
Sahaj Solor IPO
Sahaj Solor IPO निवेशकों के लिए 11 जुलाई से 15 जुलाई से खुल रहा है. कंपनी के Sahaj Solor IPO का प्राइस बैंड 171 रुपये से 180 रुपये प्रति शेयर है। निवेशकों के लिए एक लॉट साइज में 800 शेयरों को जोड़ा है.
यह भी पढ़े – Zomato Share Price Target: जोमाटो का शेयर देगा अच्छा मुनाफा, 250 पार जायेगा प्राइस, जानें क्या कहते सलाहकार