मुकेश अंबानी लाएंगे देश का सबसे बड़ा IPO, तोड़ देगा सभी रिकॉर्ड

शेयर बाजार में एक IPO घमासान मचाने के लिए आ रहा है, अगले कुछ दिनों में शेयर बाजार में कई बड़े आईपीओ देखने को मिल सकते हैं, जो LIC के आईपीओ का रिकॉर्ड को तोड़ देगा। यह आने वाला आईपीओ एलआईसी से कई गुना बड़ा होगा.

Reliance Jio Infocom का IPO

देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी अब अपनी कंपनी का एक IPO को पेश करने वाले हैं। मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. यह आईपीओ 55,000 हजार करोड़ रुपया से बड़ा हो सकता है।

Paytm और LIC का रिकॉर्ड

देश के सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड अभी एलआईसी के नाम पर है. सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने मई 2022 में अपना आईपीओ को पेश किया था। इस आईपीओ का साइज करीब 21 हजार करोड़ रुपये था. एलआईसी ने भारत के सबसे बड़े आईपीओ के पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का रिकॉर्ड तोड़ा कर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था, पेटीम का आईपीओ नवंबर 2021 में 18,300 करोड़ रुपये का का आया था।

Hyundai India पेश करने वाली है LIC से बड़ा IPO

अब एलआईसी के सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड खतरे में आ गया है, अब एलआईसी से बड़ा आईपीओ को हुंडई इंडिया लाने वाली है। यह रिकॉर्ड रिलायंस जियो का आईपीओ आने से पहले ही टूट जायेगा। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भी अपनी लोकल सब्सिडियरी हुंडई इंडिया का आईपीओ को पेश करने की तैयारी में है। हुंडई इंडिया ने आईपीओ के लिए सेबी के पास अपने कागज को जमा कर दिया है। जिसमे हुंडई इंडिया का आईपीओ का साइज 25 हजार करोड़ रुपये तक का होने वाला हैं।

Jio का IPO का साइज

रिलायंस जियो के आईपीओ की अगर बात की जाए, तो एनालिस्ट मान रहे हैं कि इसके बारे में अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में ही आईपीओ पेश करने की स्थिति साफ हो सकती है. क्योकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम बैठक इस साल के अगस्त महीने में होने वाली है. टैरिफ हाइक और 5G मनीटाइजेशन के बाद जियो की वैल्यू बढ़कर 11.11 लाख करोड़ रुपये हो गई है. अगर जिओ कंपनी ने कम से कम अपनी 5 फीसदी हिस्सा भी आईपीओ के जरिए बेचती है, तो उसका साइज लगभग 55,500 करोड़ रुपये होने वाला है।

GTL Infra Share Price: पैनी स्टॉक में 50 हजार का निवेश बना 2.50 लाख रुपया, निवेशकों को मिला जबरदस्त मुनाफा

Leave a Comment