Ajanta Pharma Share Price Target: अगर आप स्टॉक में निवेश करते है, तो आपके लिए यह खबर काफी फायदेमंद होने वाली हैं, शेयर बाजार के एक्सपर्ट ने एक शेयर को लेकर अपनी सलाह को दिया है. उस कंपनी का नाम Ajanta Pharma कंपनी है। फार्मा कंपनी के इस स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 5 साल में 268.66 प्रतिशत का अच्छा मुनाफा दिया है।
अजंता फार्मा कंपनी का मार्केट कैप 28,841.21 करोड़ रुपया का है। अजंता फार्मा कंपनी के शेयर को पिछले 52 सप्ताह के उच्चतर स्तर पर देखा जाए तो यह 2,531.95 रुपया का रिकॉर्ड को दर्ज किया है। अगर वही इस कंपनी के शेयर को 52 सप्ताह के निचले स्तर पर देखा जाए, तो इसमें आपको 1,391 रुपया का निचला स्तर को रिकॉर्ड किया है।
Ajanta Pharma Share Price Target
शेयर मार्केट एक्सपर्ट आदित्य अरोड़ा ने बताया हैं कि Ajanta Pharma कंपनी के शेयर पर निवेश करने के बारे में जानकरी दी है। एक्सपर्ट ने अभी निवेशकों को इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने ने इस शेयर का।टारगेट प्राइस भी बताया है, इस स्टॉक को 2,390 रुपया का टारगेट बताया है , और इस शेयर पर 2,190 रुपया का स्टॉप लोस (Ajanta Pharma Share Price Target) बताया है।
Ajanta Pharma Share Price
शुक्रवार को अजंता फार्मा शेयर BSE पर 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 2268 रुपया पर बंद हुआ है. यह शेयर लाल निशान पर क्लोज़ हुआ है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर पिछले क्लोजिंग 2285 रुपया से काफी तेजी मुकाबले 2303 रुपया पर खुला है. वही शेयर ने शुक्रवार को अपना अधिकतम उच्चतर स्तर 2319.40 रुपया और सबसे निचला स्तर 2261 रुपया को बनाया है।
Ajanta Pharma Share Price History
अजंता फार्मा कंपनी ने निवेशकों को पिछले 1 सप्ताह में 3.76 प्रतिशत का एक अच्छा मुनाफा दिया है। पिछले 2 सप्ताह में कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 1.04 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। कंपनी का स्टॉक पिछले 1 महीने में -3.42 प्रतिशत गिरा है, जिसमे निवेशकों को नुकसान हुआ है, वही कंपनी के पिछले 3 महीने में स्टॉक ने 10.03 प्रतिशत एक बहुत ही शानदार उछला मारी है।
जिसमे निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न्स मिला है। कंपनी ने अपने स्टॉक पर पिछले 6 महीने में 4.20 प्रतिशत मुनाफा दिया है, जो बहुत कम है। कंपनी का स्टॉक पिछले 1 साल में 63.21 प्रतिशत उछला है। पिछले 2 साल में कंपनी का स्टॉक 77.28 प्रतिशत उछला है। पिछले 5 साल में कंपनी का स्टॉक 268.66 प्रतिशत उछला है।
यह भी पढ़े – Milky Mist IPO: आईपीओ लानें की तैयारी कर रही मिल्की मिस्ट डेयरी कंपनी