Angel One Account Opening Process 2024: सभी कंपनियां अपने कंपनी के लिए अब रुपयों को शेयर मार्केट के द्वारा इकठ्ठा करती है। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है, तो आपको इसके लिए एक डीमेंट अकाउंट का होना जरूरी है। हम इस लेख में आपको Angle One में डीमेंट अकाउंट को ऑनलाइन घर बैठे कैसे खोलें, इसकी विस्तार से जानकारी देने वाले है। हम आपको फ्री में खुलने वाले डीमेंट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट के बारे में बताने वाले है।
डीमेंट अकाउंट क्या है?
Demat Account एक शेयर मार्केट में महत्वपूर्ण भूमिका को निभाता है। इस अकाउंट को आप बैंक खाता जैसा ही होता है, इसमे आप पैसो की निकासी और जमा कर सकते है, लेकिन इसकी तुलना आपके बैंक के सेविंग अकाउंट से की जाती है। आपके शेयर का लेखा जोखा डीमेंट एकाउंट (Angel One Account Opening Process 2024) में रहता है।
ट्रेडिंग अकाउंट क्या है?
ट्रेडिंग अकाउंट को शेयर खरीदने और बेचने के लिए उपयोग किया जाता है। जिसको सहायता से आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते है। शेयर मार्केट में आप बिना ट्रेडिंग एकाउंट के शेयर को खरीद और बेच नही सकते हैं। Angel One पर आपको डीमेंट और ट्रेडिंग अकाउंट ऑनलाइन माध्यम (Angel One Account Opening Process 2024) से खुलते है, यह दोनों अकाउंट पूरी तरह से मुफ्त है।
एंजेल वन के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
मोबाइल नंबर
नॉमिनी
उम्र 18 साल से अधिक हो
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो
एंजेल वन अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
स्टेप 1 – आपको सबसे पहले Angel One ऐप को इंस्टॉल करना होगा। अब आपको सभी परमिशन को अलोव करना होगा।
स्टेप 2 – अब आपको एप को ओपन करके Signup पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर को दर्ज करना पड़ेगा।
स्टेप 3 – यदि रेफरल कोड उपलब्ध हो तो दर्ज करें MHNHS और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 – मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे आपको दर्ज करना पड़ेगा।
स्टेप 5 – अब आपको पूरा नाम दर्ज करें (पैन कार्ड के अनुसार) फिर नेक्स्ट पर क्लिक करे।
स्टेप 6 – अपनी ई-मेल को दर्ज करके वेरीफाई कर लें, और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 7 – अब आपकी DigiLocker के माध्यम से आधार और पैन कार्ड को अपलोड करना होगा।
स्टेप 8 – KYC के लिए आधार का विकल्प चुने, आधार नंबर डाले और OTP दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
स्टेप 9 – अब आपको अपना बैंक खाता की जानकारी को दर्ज करना होगा।
स्टेप 10 – अब आपसे आपकी पर्सनल जानकारी को देना होगा, आपको अपनी फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना पड़ेगा।
स्टेप 11 – आपको अपने आय, कारोबार, विवाहित की जानकारी को दर्ज करना पड़ेगा।
स्टेप 12 – अब आपको नॉमिनी को भी जोड़ना पड़ेगा, इसमे आप एक साथ 3 नॉमिनो को जोड़ सकते है।
स्टेप 13 – एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपका समरी पेज खुलकर आ जायेगा।
स्टेप 14 – एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए Proceed to E-SIGN के आप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 15 – अपना बारह अंको का आधार नंबर दर्ज करके Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 16 – आधार ओटीपी दर्ज करके Verify OTP पर क्लिक करें।
स्टेप 17 – OTP को वेरीफाई करने के बाद आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा।
स्टेप 18 – आपका अकॉउंट को रिव्यु करने के बाद 24 घंटे के अंदर ईमेल और मोबाइल पर संदेश के द्वारा आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा।
Also Read – Stock Market Kya Hai : स्टॉक मार्केट क्या है?, जानें इसकी पूरी जानकारी
स्टॉक मार्केट में फायदा या नुकसान
अगर आपको स्टॉक मार्केट (Angel One Account Opening Process 2024) की समझ नही है, तो आप इसमे निवेश न करे, जिससे आपको पैसा का नुकसान हो सकता है। अगर आप स्टॉक को खरीदते है, और उसका भाव नीचे चला जाता है, तो आपमे संयम होना चाहिए, नही तो आपको नुकसान हो सकता है। लेकिन आप इसमे निवेश करके फायदा भी कमा सकते है
स्टॉक मार्केट के लिए जितनी जानकारी है, वह कम ही है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ले लेनी चाहिए, आधी अधूरी जानकारी हमेशा से ही खतरनाक होती है, जिससे आपको काफी नुकसान भी हो सकता है। आपको निवेश करने से पहले शेयर बाजार (Angel One Account Opening Process 2024) की पूरी जानकारी लेनी चाहिए।
FAQs – Angel One Account Opening Process 2024
Angel One में अकाउंट कैसे खोले?
आपको इस पर क्लिक करके आप एंजेल वन में खाता खोल सकते है.