New Rule from August new Rules 2024: अगस्त महीने में कई नियमो में बदलाव होने जा रहा है, इन बदलाव से आम आदमी की जेब पर अच्छा खासा असर देखने को मिलने वाला है. जिससे कई लोगो के जेब का खर्चा बढ़ जायेगा. यह नियम 1 अगस्त से बदल जाएंगे, और यह उसी दिन से लागू भी हो जाएंगे.
August from new Rules 2024
Table of Contents
HDFC Bank Credit Card New Rule
1 अगस्त 2024 से (August from new Rules 2024) एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का नया नियम लागू हो जायेगा. बैंक के टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव होने वाला है. आपको एचडीएफसी बैंक के टाटा न्यू यूपीआई क्रेडिट कार्ड के लेनदेन करने पर आपसे 1.5 प्रतिशत का कॉइन्स दिया जायेगा. HDFC Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए एक अगस्त से बदलाव होने वाले है.
दरअसल, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए के भुगतान पर थर्ड पार्टी ऐप CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge और अन्य से किए जाएंगे, तो उस ट्रांजैक्शंस पर बैंक आपसे 1 प्रतिशत का चार्ज को लेती है. हर लेने देन की सीमा 3000 रुपया तय की गई हैं. फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 15,000 रुपये से कम के लेन-देन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, हालांकि, 15,000 रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर कुल राशि पर 1 प्रतिशत शुल्क लगेगा।
13 दिन Bank Holiday
अगस्त महीने (August from new Rules 2024) में अगर आपका बैंक से कोई भी काम है, तो आपको घर से निकलने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट को एक बार जरूर देख लेना चाहिए. अगस्त महीने में पूरे 13 दिन बैंकों में काम-काज नहीं किया जयेगा. रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे विभिन्न अवसरों के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा. इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार को पड़ने वाला साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है.
EMI Processing Charges
August from new Rules 2024: अगर आप ईएमआई से पेमेंट करते है, तो इसके भी नियम में बदलाव होने जा रहा है, यह 1 अगस्त से लागू हो जायेगा. अगर आप लेट पेमेंट से बचने के लिए आसान किस्तों की सुविधा लेते है, तो आपको इसके लिए 299 रुपया तक का ईएमआई प्रोसेसिंग फीस को देना पड़ सकता है. यह चार्ज बैंक के अनुसार GST के तहत लिया जाता है। अगर आप थर्ड पार्टी से पेमेंट करते है, तो आपसे प्रति लेने देन पर 1 प्रतिशत का चार्ज को देना पड़ेगा.
HDFC Bank New FD Intrest Rate: एचडीएफसी बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव, देखें नए दरें