Bandhan Mutual Fund : बंधन म्यूचुअल फंड क्या है? जानें इसकी पूरी जानकारी

बंधन बैंक ने Bandhan Mutual Fund की शुरुआत 13 मार्च 2000 में की थी। बंधन म्यूचुअल फंड एक हाउस की सबसे बड़ी कंपनी है। इस म्यूचुअल फंड की कुल संपति 137193.31 करोड़ रुपये की है. बंधन बैंक ने IDFC बैंक के साथ सन् 2022 के अप्रैल में एसेट मैनेजमेंट की शुरुआत की है। फिर मार्च 2023 में इसका नाम IDFC म्यूचुअल फंड से बदलकर बंधन म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) कर दिया गया है।

बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड, सिंगापुर का सॉवरेन फंड GIC शामिल था। नया म्युचुअल फंड होने के कारण मार्केट में बंधन म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) को अच्छी कामयाबी मिली. अब बंधन बैंक निवेशकों के लिए 176 म्यूचुअल फंड जैसे योजनाओं को देता है, इसमे ऋण, इक्विटी, हाइब्रिड जैसी योजनाएं शामिल है।

बंधन म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) में अनुभवी फंड मैनेजरों की एक टीम है, जो इसमे निवेशकों के धन को सुरक्षित रखती है। आपको इस आर्टिकल में हम बंधन म्यूचुअल फंड के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। बंधन बैंक के म्यूचुअल फंड पर आपको 6 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत तक वार्षिक ब्याज मिलता है। म्यूचुअल फंड में आप 100 रुपये की न्यूनतम राशि से निवेश कर सकते है, और अधिकतम राशि आपके बजट पर निर्भर करती है। इसकी लिमिट नही है।

Bandhan Mutual Fund SIP कैलक्यूलेटर

आप बंधन बैंक के म्यूचुअल फंड में हर महीने की SIP में जमा करना चाहते है, जिसका हमने आपको कैल्कुलेशन बताया है। अगर आप हर महीने 1500 रुपया को जमा करते है, और आपको बंधन बैंक का म्यूचुअल (Bandhan Mutual Fund) फंड 21 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न देता है। आप लगातार 20 साल तक जमा करते है , तो कितना रुपया जमा होगा और कितना रुपया टोटल मिलेगा, इसके बारे में हम बताने वाले है।

Monthly Investment₹ 1,500
Annual Returns21 %
Investment Period20 Years
Total Investment₹ 3,60,000
Gain₹ 51,61,301
Total Expected Amount₹ 55,21,301

बंधन म्यूचुअल फंड को Lumpsum कैलक्यूलेटर

आप बंधन बैंक के म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) में एक बार ही जमा करना चाहते है, जिसका हमने आपको कैल्कुलेशन बताया है। अगर आप एक साथ 3,60,000 रुपया को जमा करते है, और आपको बंधन बैंक का म्यूचुअल फंड 21 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न देता है। आप लगातार 20 साल तक जमा करते है , तो कितना रुपया आपको वापस मिलेगा, इसके बारे में हम बताने वाले है।

Total Investment₹ 3,60,000
Returns Rates21 %
Investment Period20 Years
Gain₹ 1,59,33,332
Total Expected Amount₹ 1,62,93,332

बंधन म्यूचुअल फंड के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन काड
  • बैंक खाता
  • नामांकित व्यक्ति और FATCA

बंधन म्यूचुअल फंड में निवेश करने की जानकारी?

Bandhan Mutual Fund में हम आपको निवेश करने की जानकारी देने वाले है, जिसके लिए Groww ऐप एक बहुत ही आसान प्लेटफार्म हैं। यह सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफार्म है। अब आपको Groww के द्वारा ऑनलाइन म्यूचुअल फंड में निवेश करने के तरीका को बताने वाले है।

स्टेप 1 – अगर आपका Groww पर एकाउंट नही है, तो आप इस प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
स्टेप 2 – रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास आधार कार्ड के दस्तावेज को अपलोड करना पड़ेगा, फिर आपको KYC पूरी होने के बाद ही आपका एकाउंट चालू हो जायेगा।
स्टेप 3 – अब आप Groww के एकाउंट से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है।
स्टेप 4 – अब आप निवेश करने के लिए बंधन म्यूचुअल फंड को चुने, और निवेश करने के पहले आपको इनकी शर्ते को भी जान लेना चाहिए।

स्टेप 5 – आप म्यूचुअल फंड में निवेश की जानकारी के लिए ऑनलाइन जानकारी और म्यूचुअल फंड की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते है।
स्टेप 6 – म्यूचुअल फंड में आप दो तरह से निवेश कर सकते है, पहला आप एक साथ रुपया को निवेश कर सकते है और दूसरा आप रुपया को हर महीने के हिसाब से जमा कर सकते है।
स्टेप 7 – बंधन म्यूचुअल फंड पर निवेश करने के बाद आपके एकाउंट पर यह 4 से 5 दिन बाद ही अपडेट होगा।
स्टेप 8 – अगर आपका Groww पर एकाउंट है, तो आपको उसे लॉगिन करना होगा, और सभी प्रॉसेस यही ही रहेंगी।

5 सबसे ज्यादा रिटर्न्स देने वाले म्यूचुअल फंड

Mutual Fund Name3 Years Returns
Bandhan Infrastructure Fund – Direct Growth36.7 %
Bandhan Small Cap Fund – Direct Growth29.6 %
Bandhan Core Equity Fund – Direct Growth23.3 %
Bandhan Sterling Value Fund – Direct Growth25.5 %
Bandhan ELSS Tax Saver Fund – Direct Growth21.1 %

बंधन म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन नंबर

ऑफिस पता – वन वर्ल्ड सेंटर, 6वीं मंजिल, टावर 1सी, सेनापति बापट मार्ग, प्रभादेवी 400013

फैक्स – 24215052/24215051

डिस्क्लेमर – किसी भी निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामश जरूर ले।

Also Read – Gold Price Today : भारत मे आज का सोने का भाव, जानें अपने शहर में गोल्ड का ताजा रेट्स

FAQs – Bandhan Mutual Fund

बंधन म्यूचुअल फंड की शुरुआत कब हुई थी?

बंधन बैंक ने Bandhan Mutual Fund की शुरुआत 13 मार्च 2000 में की थी। बंधन म्यूचुअल फंड एक हाउस की सबसे बड़ी कंपनी है।


1 thought on “Bandhan Mutual Fund : बंधन म्यूचुअल फंड क्या है? जानें इसकी पूरी जानकारी”

Leave a Comment