Best 5 Solar Stocks for 2030: सोलर एनर्जी के शेयर 2030 में देगे जबरदस्त मुनाफा, यहाँ देखे पूरी जानकारी

Best 5 Solar Stocks for 2030: भारत ने सन् 2030 तक 500 गीगावत अक्षय ऊर्जा बनाने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान 5 मिलियन टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन किया जायेगा, हाल ही में भारत में 37.49 गीगावाट की क्षमता वाले 50 सौर ऊर्जा पार्को को मंजूरी मिली हैं. जिससे सोलर स्टॉक्स में 2030 तक काफी अच्छा मुनाफा कमाने के लिए आपके पास अच्छा समय हैं. हम आपको इस लेख में 2030 में अच्छा मुनाफा देने वाले सोलर एनर्जी के स्टॉक के (Best 5 Solar Stocks for 2030) बारे में बताने वाले हैं.

Best 5 Solar Stocks for 2030 List

  • Tata Power
  • Adani Green Energy
  • NTPC Share
  • JSW Energy
  • KPI Green Energy

Tata Power

टाटा पावर भविष्य में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा प्लांट लगाने वाला है। टाटा पावर 2030 तक 70% हरित ऊर्जा को उत्पादन करेंगा, इस समय टाटा पावर 40% तक हरित ऊर्जा का उत्पादन करता है. कंपनी अगले 5 सालो में 55,000 करोड़ रुपया का पवन और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करने वाली हैं. वही वर्तमान में टाटा पावर का शेयर 440.10 रुपया पर ट्रेंड कर रहा हैं. यह शेयर 2030 तक 1013 के आस पास तक पहुँच सकता है. जिसमे निवेश करने वालो को अच्छा मुनाफा मिलेगा.

Best 5 Solar Stocks for 2030: सोलर एनर्जी के शेयर 2030 में देगे जबरदस्त मुनाफा, यहाँ देखे पूरी जानकारी
Best 5 Solar Stocks for 2030

Adani Green Energy

अदानी ग्रीन एनर्जी आगामी 2030 तक 45GW से अक्षय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाकर 50GW तक पहुचानें का लक्ष्य रखा है. यह कंपनी 3,000 मेगावाट ऊर्जा अभी उत्पन्न कर रही हैं. अदानी ग्रीन एनर्जी का गुजरात में 538 वर्ग किलोमीटर में एक अक्षय ऊर्जा पार्क बना हुआ है. वही वर्तमान में Adani Green Energy का शेयर 1755.90 रुपया पर ट्रेंड कर रहा हैं. यह शेयर 2030 तक 2848 रुपया के आस पास तक पहुँच सकता है. जिसमे निवेश करने वालो को एक अच्छा मुनाफा मिलेगा.

NTPC Share

NTPC कंपनी ने 450GW का रिन्यूवल एनर्जी का 2030 तक लक्ष्य रखा है, एनटीपीसी लिमिटेड ने 30GW से 60GW तक का सौर प्लॉट लगाने का लक्ष्य रखा है. वही वर्तमान में NTPC का शेयर 379.60 रुपया पर ट्रेंड कर रहा हैं. यह शेयर 2030 तक 908 रुपया के आस पास तक पहुँच सकता है. जिसमे निवेश करने वालो को एक बहुत ही अच्छा मुनाफा मिलेगा.

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी कंपनी 2030 तक 20GW तक का सौर प्लांट लगानें का लक्ष्य रखा है. यह कंपनी भारत में 2032 की शुरुआत तक लगभग 88GW लगानें का इरादा रखा है, कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 1,07,269.29 करोड़ रुपया है। वर्तमान में जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर की कीमत 735.75 रुपया पर ट्रेंड कर रही है. 2030 में दिसबंर तक शेयर की अधिकतम कीमत 3586 रुपये और 2030 में मार्च तक कम से कम 2759 रुपया का लक्ष्य है। 2030 में यह शेयर 3265 रुपया के आस पास तक पहुँच सकता है.

KPI Green Energy

अगर आप ग्रीन एनर्जी में निवेश करना चाहते है, तो केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर एक निवेश करने का अच्छा शेयर हैं. वर्तमान में केपीआई ग्रीन एनर्जी का शेयर की कीमत 1784 रुपया पर ट्रेंड कर रही है. यह शेयर 2030 तक 4000 रुपया के आस पास तक पहुँच सकता है. जिसमे निवेश करने वालो को एक बहुत ही अच्छा मुनाफा मिलेगा. कंपनी 40% एनर्जी प्लॉट से कमाती है, कंपनी पर अभी 352 करोड़ का कर्जा है। कंपनी के पास 137 करोड़ का भंडार है।

यह भी पढ़े – Stocks under 50 Rupees: श्री रेणुका शुगर्स कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 100 रुपया बना टारगेट

FAQ’s

What is the target of solar energy in 2030?

भारत ने सन् 2030 तक 500 गीगावत अक्षय ऊर्जा बनाने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान 5 मिलियन टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन किया जायेगा, हाल ही में भारत में 37.49 गीगावाट की क्षमता वाले 50 सौर ऊर्जा पार्को को मंजूरी मिली हैं.

Leave a Comment