Bharti Airtel Share Price Target: अगर आपने भारती एयरटेल के स्टॉक में निवेश किया है, या फिर आप निवेश करना चाहते हैं, तो आपको भारती एयरटेल में निवेश करने से पहले इस लेख को आवश्यक पढ़ लेना चाहिए, हमने आपको इस स्टॉक के बारे में एक्सपर्ट की क्या सलाह है, हम आपको बताने वाले हैं।
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट स्नेहा ने बताया हैं कि Bharti Airtel कंपनी का शेयर में गेन करने की क्षमता है। कंपनी का भारत मे काफी अच्छा बिजनेस चल रहा है, इसके साथ ही कंपनी का अफ़्रिका में भी बिजनेस काफी जबरदस्त चल रहा है. भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के साथ भारती एयरटेल 18 से भी ज्यादा देशों में अपनी टेलीकॉम की सुविधा को प्रदान कर रही है। वर्तमान समय में भारती एयरटेल कंपनी का मार्केट कैप 8,50,833 करोड़ के आस पास है।
Bharti Airtel Share Price
भारती एयरटेल कंपनी एक टेलीकॉम कंपनी है, शुक्रवार को कंपनी का स्टॉक 0.44 फीसदी के साथ 1,429.25 रुपया पर हरे निशान के साथ बंद हुए हैं।
Bharti Airtel Share Price History
भारती एयरटेल के स्टॉक में पिछले एक सप्ताह में 1.06 की गिरावट नजर आई है. वही अगर एक महीने के चार्ट पर स्टॉक देखा जाए, तो 6.37 फीसदी की बढ़त देखने को मिलती है। 1 साल में स्टॉक ने 65.06 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई दी है। जिससे निवेशकों को एक अच्छा मुनाफा भी कमाकर दिया है।
Bharti Airtel Share Price Target
कंपनी अपने निवेशकों को एक अच्छा मुनाफा कमाकर दे रही है। अगर एक्सपर्ट के अनुसार बात की जाए, तो भारती एयरटेल कंपनी के स्टॉक 2025 में 1,550 रुपया से लेकर 1,670 रुपया तक के टारगेट को हासिल कर सकता है.
Bharti Airtel क्या है?
Bharti Airtel एक दूरसंचार भारत की कंपनी है, यह मोबाइल सिम, इंटरनेट बोर्डबॉण्ड, DTH के साथ एयरटेल पेमेंट बैंक की सुविधा को प्रदान करती हैं। यह भारत समेत 18 देश में अपनी सेवा को दे रही हैं। इसका कंपनी की शुरुआत सुनील मित्तल ने 1995 में की थी। जब कम्पनी की शुरुआत हुई थी, तब यह केवल दिल्ली में ही अपनी सेवा को प्रदान करती थी. तब से अब तक कंपनी ग्रो होती जा रही हैं।
यह भी पढ़े – IPO Investment July: IPO में निवेश करने का है अच्छा मौका
FAQ’s
भारती एयरटेल शेयर का प्राइस 2025 तक कितना होगा ?
भारती एयरटेल कंपनी के स्टॉक 2025 में 1,550 रुपया से लेकर 1,670 रुपया तक के टारगेट को हासिल कर सकता है.