Cibil Score Check Online 2024: सिबिल स्कोर कैसे चेक करे?

Cibil Score Check Online 2024: आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो आप लोन, क्रेडिट कार्ड और अन्य वित्तीय सेवाओं को प्राप्त करने में मदद कर सकता है। यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है, तो आपके लिए लोन, क्रेडिट कार्ड और अन्य वित्तीय सेवाएं प्राप्त करने में काफी मुश्किल हो सकती है।

अगर आपका सिबिल स्कोर अधिक होगा, आपके लिए उतना ही वित्तीय सुविधाएं लेने में आराम होगा। जो आपको कई सुविधाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगा। हम आपको इस लेख में सिबिल स्कोर को ऑनलाइन चेक (Cibil Score Check Online 2024) करने के तरीका के बारे में पूर्ण जानकारी देने वाले है। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे, की आपका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए।

सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होता है, 750 सिबिल स्कोर के नीचे होने पर आपका लोन, क्रेडिट रिजेक्ट हो जाता है, 750 स्कोर से अधिक होने पर आपके वित्तीय से जुड़े अप्लिकेशन रिजेक्ट नही होते है। सिबिल स्कोर की 4 वर्ग होता है, जिसमे 300 से 500 तक स्कोर बहुत ही सामान्य होता है, 550 से 650 तक स्कोर एक सामान्य स्कोर होता है, 650 से 750 तक स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जाता है, 750 से लेकर 900 के बीच वाला स्कोर सबसे अच्छा माना जाता है, जो काफी शानदार साबित होता है।

Cibil Score Check Online 2024

Cibil Score Check Online 2024: सिबिल स्कोर कैसे करें चेक?
Cibil Score Check Online 2024

सिबिल स्कोर को चेक करने के लिए हमने इस लेख में स्टेप बाय स्टेप बताये है, इन तरीकों की सहायता से आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है।

स्टेप 1 – सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले सिबिल स्कोर की आधिकारिक वेबसाइट cibil.com को गूगल पर ओपन करना होगा।
स्टेप 2 – अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर सामने आएगा, इसमे आपको “Get Your Cibil Score” पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3 – अब नया पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको अपनी ईमेल आईडी, नाम, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और पासवर्ड को बनाना होगा, फिर आपको एक्सेप्ट एंड कंटीन्यू पर क्लिक करना पड़ेगा।
स्टेप 4 – अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, उसे दर्ज करें और फिर आगे बढ़ने के लिए कंटीन्यू पर क्लिक करे।
स्टेप 5 – आपका सिबिल स्कोर की वेबसाइट पर अकाउंट बन गया है, अब आपको अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए गो टू डैशबोर्ड पर क्लिक करें।
स्टेप 6 – नया पेज खुलेगा जहां पर आपका सिबिल स्कोर दिखाई देगा।

सिबिल स्कोर को कैसे बढ़ाएं

लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर की अहम भूमिका होती है, यह आपके फाइनेंस से जुड़ी जानकारी को दिखाता है, आपका लेने देंन कैसा रहा है। अगर आपका सिबिल स्कोर जितना अधिक होगा, उतना ही आपको घर, कार, बाइक को खरीदने में आसानी होगी। सिबिल स्कोर को आपको अच्छा रखना चाहिए, अगर आपका खराब स्कोर है, तो उसे कैसे ठीक करे, इसके लिए आपको यह लेख पढ़ना पड़ेगा।

स्टेप 1 – आपको अपने सिबिल स्कोर पर ध्यान रखना पड़ेगा, और आपके किस लेने देने के मारे स्कोर खराब हुआ है, उसकी पहचान करनी होगी।
स्टेप 2 – अगर अपने लोन लिया है, तो उसका समय से भुगतान करना होगा, अगर लेट भुगतान कर रहे तो सिबिल डाउन होने लगता है।
स्टेप 3 – अगर क्रेडिट कार्ड है, तो उसको पूरा स्पेंड न करे, जिससे सिबिल स्कोर में कमी आती है।
स्टेप 4 – एक समय मे एक से ज्यादा लोन, फाइनेंस पर वस्तुएं न खरीदे, जिससे ज्यादा लोन होने पर सिबिल स्कोर में गिरावट आती है।
स्टेप 5 – अगर अपने कई लोन जमा नही किया तो आप उसे जल्द ही जमा करे, जिससे आपका सिबिल स्कोर बेहद खराब हो जायेगा।

सिबिल चेक के लिए पैन अनिवार्य है

सिबिल स्कोर की चेक करने के लिए आपके पास पैन कार्ड का होना अनिवार्य है, क्योकि पैन कार्ड का उपयोग किसी भी खाता धारक वित्तीय खरीददारी करने और टैक्स जमा करने के साथ ITR भरने के लिए उपयोग किया जाता हैं। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

यह भी पढ़े :- Stock Market Kya Hai : स्टॉक मार्केट क्या है?, जानें इसकी पूरी जानकारी

FAQs – Cibil Score Check Online 2024

सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले सिबिल स्कोर की आधिकारिक वेबसाइट cibil.com को गूगल पर ओपन करना होगा।

सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होता है, 750 सिबिल स्कोर के नीचे होने पर आपका लोन, क्रेडिट रिजेक्ट हो जाता है, 750 स्कोर से अधिक होने पर आपके वित्तीय से जुड़े अप्लिकेशन रिजेक्ट नही होते है।

सिबिल स्कोर को कैसे बढ़ाएं?

1 – आपको अपने सिबिल स्कोर पर ध्यान रखना पड़ेगा, और आपके किस लेने देने के मारे स्कोर खराब हुआ है, उसकी पहचान करनी होगी।

2 – अगर अपने लोन लिया है, तो उसका समय से भुगतान करना होगा, अगर लेट भुगतान कर रहे तो सिबिल डाउन होने लगता है।

सिबिल स्कोर के लिए कौनसा दस्तावेज जरूरी?

सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपका दस्तावेज में पैन कार्ड का होना अनिवार्य है।

Leave a Comment