Gold Price Today : भारत मे आज का सोने का भाव, जानें अपने शहर में गोल्ड का ताजा रेट्स

Gold Price Today : भारतीय बाजार में सोना (Gold) की कीमतों में प्रति दिन उतार चढ़ाव होता रहता है, सोना की कीमतें रोजाना अपडेट होती है, अगर आप सोना पर अपना पैसा निवेश करना चाहते है, या फिर आप सोना से बने आभूषणों को बनवाना या खरीदना चाहते है.

Table of Contents

तो आपको अपने शहर के सोना की कीमत को जान लेना चाहिए. हम आपको इस आर्टिकल में भारत के महानगर और प्रमुख शहरों में आज 24 कैरेट, 22 कैरेट, 21 कैरेट और 18 कैरेट सोना की क्या कीमत (Gold Price Today) चल रही है, इसके बारे में आपको जानकारी देने वाले है.

प्रमुख शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना की कीमत (06 जुलाई, 2024)

शहर24 कैरेट / प्रति 10 ग्राम22 कैरेट / प्रति 10 ग्राम
दिल्ली 73,25067,160
मुंबई73,10067,010
लखनऊ73,25067,160
कोलकाता73,10067,010
चेन्नई 73,76067,610
गुरुग्राम73,25067,160
जयपुर 73,25067,160
बैग्लोरू 73,10067,010
पटना 73,15067,060
हैदराबाद 73,10067,010
भुवनेश्वर73,10067,010
Gold Price Today

सोना क्या है?

सोना एक बहुत ही मूल्यवान धातु है, आज के दौर में सोना को आप फिजिकल के साथ ही डिजिटल भी खरीद सकते है. आज के समय मे भारत में सोने की कीमत (Gold Price Today) पर ट्रेडिंग भी होती है. सोना की सबसे अच्छी गुणवत्ता 24 कैरेट होती है. इसमे 99.99 प्रतिशत की शुद्धता होती हैं. 24 कैरेट आभूषण को आप कोई भी आकार नहीं दे सकते है, क्योकि यह बहुत ही मुलायम होता है. भारत मे हर साल 800 से 900 टन सोना आयात होता है.

सोने की शुद्धता

Gold Price Today : भारत मे आज का सोने का भाव, जानें अपने शहर में गोल्ड का ताजा रेट्स

सोना को खरीदने से पहले आपको इसकी शुद्धता को भी जानना चाहिए. सोने की शुद्धता को कैरेट में बताया जाता है. सोने की सबसे अच्छी गुणवत्ता 24 कैरेट होगी है, यह सबसे शुद्ध होता है. 24 कैरेट सोना एक लचीले और लिक्विड धातु होता है, जिसे मजबूत बनाने के लिए इसमें कई मेटल्स मिलाये जाते है. जिससे यह अपनी शुद्धता को खो देते है, जिससे यह 22 कैरेट, 21 कैरेट और 18 कैरेट में बदल जाते है, जो सोना 24 कैरेट के मुकाबले सस्ते (Gold Price Today) भी होते है. सोना का जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध माना जाता है.

सोने के ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग क्या है?

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी बीआईएस (BIS) सोने से बने शुद्धता को पहचाने के लिए हॉलमार्किंग (hallmarking) करती है, यह खरीदार और विक्रेता को सोने की क्वालिटी का विश्वास दिलाती है. देश की स्टैंडर्ड्स संस्था BIS के पास सोने के साथ ही सिल्वर ज्वैलरी के लिए स्टैंडर्डाइज्ड हॉलमार्क सिस्टम है। इस सिस्टम या BIS हॉलमार्किंग को इंटरनेशनल क्राइटेरिया के साथ जोड़ा गया है. हॉलमार्किंग का उद्देश्य खरीदारी को मिलावट आभूषणों से ग्राहकों को सटीक करता है. हॉलमार्क की महुर लगी आभूषणों को ग्राहकों को सोने की क्वालिटी के हिसाब से ही रुपया लिए जाते है.

हॉल मार्क सोना कैसे पहचानें

अगर आप बाजार से सोना के बने आभूषणों को खरीदना चाहते है, और आप हॉल मॉर्क की पहचान नही कर पाते है, तो हम आपको हॉल मॉर्क की पहचान करने के बारे में बताएंगे. आपको गोल्ड या सोने के ज्वैलरी (Gold Price Today) पर 6 डिजिट का हॉल मॉर्क का कोड मिलेगा. इसे HUID यानी यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर से भी जाना जाता है. यह नंबर अल्फान्यूमेरिक में होता है, जैसे AZ4524 होता है. इसकी मदद से आप सोने की गुणवत्ता के बारे में जान सकते है. की सोना कितने कैरेट का है.

सोना की दर

भारत मे सोने की कीमत (Gold Price Today) अंतरराष्ट्रीय बाजार से निकाली जाती है, जिसे भारतीय रुपया में कनवर्ट किया जाता है, भारत मे सोना की दरों की गणना को दो तरीको से निकाला जाता है. लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) वैश्विक स्तर पर कीमतों के बारे में जानकारी देता है. यह बैंकों द्वारा दी गई औसत बोली और पूछी गई कीमतों के आधार पर दिन में दो बार सोने की कीमत (Gold Price Today) को जारी करता है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) लोकल ज्वैलर्स द्वारा प्रदान की गई औसत बोली और पूछी गई कीमतों को जारी करता है.

सोना की कीमत में अंतर

भारत के महानगर और प्रमुख शहरों में सोना की कीमत (Gold Price Today) पर लगाए जाने वाले इंटरेस्ट, चार्ज, राज्यों के टैक्स, सोना व्यापारियों का कॉमिशन, बुलियन एसोसिएशंस, ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट के साथ मेकिंग चार्ज के कारण हर शहर में सोने की कीमत में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.

कॉल करके जानें सोने का भाव ?

इंडियन बुलियन मार्केट में सोने की कीमत (Gold Price Today) में हर दिन उतार चढ़ाव होता रहता है, लेकिन यह बाजार शनिवार, रविवार और कोई भी छुट्टी होने पर बन्द रहता है, इस दिन इनके रेट्स जारी नही होते है. सोना के जो भाई जारी होते है, इनमे GST, मेकिंग चार्ज और किसी अन्य तरह का टैक्स नही जोड़ा हुआ होता है. आप मोबाइल से मिस्ड कॉल करके प्रति दिन भाव जान सकते है, इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना पड़ता है, या फिर आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट पर जाकर रोजाना भाव को चेक कर सकते है.

सोना में सबसे बढ़िया निवेश का तरीका

फिजिकल सोना में निवेश करना

सबसे पहले आपको बता दे कि फिजिकल सोना किसे कहते है, सोने के सिक्के, आभूषण यानी सोना को खरीदना (Gold Price Today) अपने घर पर रखना को ही फिजिकल निवेश कहते है. भारत मे ज्यादातर खरीदार फिजिकल सोना को ही खरीदते है. इसके लिए सरकार ने सोने की शुद्धता के लिए हॉलमार्किंग के नियमों को बनाया है. और हॉलमार्किंग (hallmarking) को पिछली साल से अनिवार्य कर दिया है.

डिजिटल सोना में निवेश

अगर आपको सोना फिजिकल नही खरीदना है, और आप डिजिटल सोना में निवेश करना चाहते है, तो आप MMTC – PAMP, ऑगमोंट और सेफगोल्ड द्वारा डिजिटल सोना को पेश किया जाता है। इसको आप किसी भी ब्रोकर प्लेटफॉर्म से मोबाइल के द्वारा खरीद कर इसमे निवेश कर सकते है, आप Paytm से भी डिजिटल सोना को खरीद सकते है, इसका यह फायदा होता है, की इसे आप कही से भी खरीद सकते है और कभी भी बेच सकते है. इसमे आप 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते है. अगर आप चाहे तो डिजिटल सोना को फिजिकल डिलीवरी अपने घर पर भी मंगवा सकते है.

Gold ETF में निवेश

स्टॉक मार्केट में सोना एक्सचेंज का भी शेयरों की तरह ही निवेश होता हैं. गोल्ड ईटीएफ स्टॉक में वेरिफाइड कारोबार को ही लिस्टिंग किया जाता है, इसमे आपका निवेश सुरक्षित रहता है. गोल्ड ETF में निवेश करने के लिए आपके पास एक डीमैट अकॉउंट का होना जरूरी है. इसमे आप जिस दिन स्टॉक मार्केट खुलता है, उसी दिन ही Gold ETF में निवेश कर सकते है.

गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश

म्यूचुअल फंड को विभिन्न मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) के द्वारा चलाया जाता है. गोल्ड म्यूच्यूअल फंड के जरिए आप गोल्ड ईटीएफ समेत कई जगहों पर निवेश किया जाता है. यह सोना में निवेश करने का सुरक्षित विकल्प है. इसकी कीमत फिजिकल सोना पर निर्भर करती है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सन् 2015 में शुरू किया गया था. इसमे निवेश के लिए आपको बैंक के द्वारा ही निवेश करना पड़ता है. यह फिजिकल सोना नही होता है, लेकिन इसका रिटर्न सोने की कीमत (Gold Price Today) से ही मापा जाती हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का समय पूरा होने पर आपको मैच्योरिटी पूरी होने पर आपकी निवेश कीमत के साथ आपको ब्याज मिलता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की का आंकलन 24 कैरेट यानी 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से होती है.

Gold Price Today FAQs

Q. 1 – एक तोला सोना में कितने ग्राम होते है?


A. – अगर आप एक तोला सोना को खरीदते है, तो आपको 10 ग्राम सोना मिलता है

Q. 2 – शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?

A. – शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है, जिसकी गुणवत्ता 99.99 प्रतिशत होती है.

यह भी पढ़ें – Election Stocks इलेक्शन चुनाव के दौरान ये दो शेयर करेंगे मालामाल

2 thoughts on “Gold Price Today : भारत मे आज का सोने का भाव, जानें अपने शहर में गोल्ड का ताजा रेट्स”

Leave a Comment