HDFC Bank New FD Intrest Rate: एचडीएफसी बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव, देखें नए दरें

HDFC Bank New FD Intrest Rate: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट यानी FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. यह बदलाव बैंक ने 3 करोड़ रुपया की राशि के लिए किया है. HDFC Bank ने अपनी एफडी पर 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की अवधि पर निवेशकों को 3 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक का ब्याज को प्रदान करती है.

HDFC Bank New FD Intrest Rate
HDFC Bank New FD Intrest Rate

वही सीनियर सिटीजन को 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाता है. यह जानकारी आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को देखकर ही हम आपको लेख मे बतानें वाले हैं. एफडी पर मिलने वाली ब्याज की नई दरें 24 जुलाई से लागू हो गई है.

नई दरों का समझें हिसाब

HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अब ग्राहकों को 2 साल और 11 महीने (यानी, 35 महीने) और 4 साल और 7 महीने (यानी, 55 महीने) की अवधि के लिए अपने एफडी पर अधिक ब्याज पा सकते हैं। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों को सीमित समय अवधि के लिए 0.50% का लाभ मिलता है। 1 वर्ष से 15 महीने से कम समय में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए अधिकतम ब्याज दर वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.1% और नियमित ग्राहकों के लिए 6.6% है।

बैंक की लागू हुई नई ब्याज दरें

HDFC Bank New FD Intrest Rate: छह महीने से एक दिन के बीच और नौ महीने से कम समय के लिए परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर बैंक 5.75% ब्याज दर प्रदान करता है। नौ महीने से एक दिन के बीच और एक वर्ष से कम समय के लिए परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर 6% ब्याज मिलता है। बैंक की तरफ से यह हालिया निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नीतिगत दर को 6.5% पर बरकरार रखा है।

यह भी पढ़े – PSU Stock में है कमाई का अच्छा मौका, कंपनी ने साइन किया 1 लाख करोड़ का काम, निवेशकों की बल्ले बल्ले

FAQs – HDFC Bank New FD Intrest Rate

एचडीएफसी बैंक ने कितनी बढ़ाई ब्याज दरें !

एचडीएफसी बैंक ने अपनी ब्याज दरों पर 0.50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है.

एचडीएफसी बैंक में सीनियर सिटीजन को कितना मिलता ब्याज ?

सीनियर सिटीजन को 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जाता है.

एचडीएफसी बैंक क्या है ?

HDFC Bank New FD Intrest Rate: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट यानी FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. यह बदलाव बैंक ने 3 करोड़ रुपया की राशि के लिए किया है.

Leave a Comment