IndusInd Bank FD Rates 2024: फिक्स्ड डिपॉजिट में आज भी निवेश करने की निवेशकों की पहली पसंद है। एफडी में निवेशकों को निवेश से पहले ही रिटर्न की सभी जानकारी मिल जाती है, हमे कितने रुपया पर कितना ब्याज और कितना रुपया वापस दिया जायेगा।
हाल ही में प्राइवेट बैंक इंडसइंड ने अपनी ब्याज दरों में कई बदलाव किए हैं। इसके तहत जमा पर मिलने वाला ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है। यह दरें बीते 3 जुलाई से लागू हो गई है। एफडी पर सीनियर सिटीजन को ज्यादा रिटर्न दिया जाता है, इसके साथ ही आपको इसमे टैक्स की भी छूट दी जाती है।
IndusInd Bank FD की 1 साल की ब्याज दरें
IndusInd Bank एफडी पर सीनियर सिटीजन को एक साल की मैच्योरिटी पर 7.50 प्रतिशत का ब्याज देती है, अगर निवेशक 1 लाख रुपया को 1 साल तक के लिए निवेश करते है, तो आपको मैच्योरिटी पर 1,07,714 रुपया एक साथ दिए जाते है। इस हिसाब से आपको 7,714 रुपया का ब्याज दिया जाता है।
IndusInd Bank FD की 3 साल की ब्याज दरें
IndusInd Bank एफडी पर सीनियर सिटीजन को तीन साल की मैच्योरिटी पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज देती है, अगर निवेशक 1 लाख रुपया को 3 साल तक के लिए निवेश करते है, तो आपको मैच्योरिटी पर 1,24,055 रुपया एक साथ दिए जाते है। इस हिसाब से आपको 24,055 रुपया का ब्याज दिया जाता है।
IndusInd Bank FD की 5 साल की ब्याज दरे
IndusInd Bank एफडी पर सीनियर सिटीजन को पांच साल की मैच्योरिटी पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज देती है, अगर निवेशक 1 लाख रुपया को 5 साल तक के लिए निवेश करते है, तो आपको मैच्योरिटी पर 1,43,266 रुपया एक साथ दिए जाते है। इस हिसाब से आपको 43,266 रुपया का ब्याज दिया जाता है।