Kross Limited IPO, Kross Limited 500 Crore IPO opens on 9th September, 2024 |Kross Limited ला रहा है अपना 500 करोड़ का आईपीओ 9 सितंबर 2024

Kross Limited IPO ला रहा है 250 करोड़ का फ्रेश इश्यू (fresh Issue) और 250 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS). आपको बता दें क्रॉस लिमिटेड ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. क्रॉस लिमिटेड एक झारखंड बेस्ड कंपनी है. यह कंपनी 1991 में स्थापित हुई थी यह कंपनी ट्रेलर एक्सेस और सस्पेंशन के साथ हाई परफार्मेंस फोर्ज एंड प्रेसीजन मशीनरी की मैन्युफैक्चरिंग करती है, यह कंपनी क्रिटिकल पार्ट्स बनती है मीडियम और हैवी ड्यूटी कमर्शियल व्हीकल के लिए और यह कंपनी एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट भी बनती है.क्रॉस लिमिटेड अपने 500 करोड़ के इनिशियल पब्लिक आफरिंग के साथ 9 सितंबर, 2024को दलाल स्ट्रीट में उतरेगी.

आपको बता दें 9 सितंबर को दो और आईपीओ भी बाजार में उतरेंगे यह दो आईपीओ है बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance IPO) और टोलेंस टायर (Tolins Tyer).

क्रॉस लिमिटेड के आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स सुधीर राय और अनिता राय भी अपना शेयर ऑफ लोड करेंगे जिसकी कीमत है 168 करोड रुपए और 82 करोड रुपए.

आपको बता दें कि यह आईपीओ 9 सितंबर, 2024 से लेकर 11 सितंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. जबकि एंकर बुक एक दिन के लिए 6 सितंबर को ही लॉन्च हो जाएगी, Equirus Capital इस आईपीओ के लिए सोल बैंकर हैं वही केस KFIN टेक्नोलॉजी इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की भूमिका निभाई की. आपको यह भी बताना चाहेंगे की इस पूरे आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा जाएगा और 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा जाएगा और 35% हिस्सा इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रखा जाएगा.

Leave a Comment