Raymond IPO Launch: रेमण्ड कंपनी लानें वाली है अपना आईपीओ, अगले महीने होगा पेश

Raymond IPO Launch: शेयर मार्केट में अब IPO की लगातार लॉन्चिंग हो रही हैं, कई बड़ी बड़ी कंपनियां अपना आईपीओ को पेश कर चुकी है, तो कई कंपनियां अभी अपने आईपीओ को पेश करने की तैयारी कर रही हैं। अब जानी मानी कंपनी रेमण्ड भी अपना आईपीओ को पेश करने वाली हैं।

अगले महीने लिस्ट होगा रेमण्ड का आईपीओ

रेमण्ड कंपनी शेयर बाजार में अपना Raymond IPO Launch को लानें की तैयारी कर रही है, यह आईपीओ रेमण्ड समूह रेमण्ड लाइफस्टाइल लिमिटेड का होने वाला है। यह अगले महीनों को पेश किया जायेगा। कंपनी रेमण्ड लाइफस्टाल को अगले महीने शेयर बाजार में लिस्ट कराया जा सकता है।.

Reymond IPO Launch: रेमण्ड कंपनी लानें वाली है अपना आईपीओ, अगले महीने होगा पेश
Raymond IPO Launch

रेमण्ड समूह का पुनर्गठन

रेमण्ड समूह ने कंपनियों व कारोबार में पुनर्गठन शुरू कर दिया है। कंपनी ने पुनर्गठन के द्वारा रेमण्ड लाइफस्टाइल को भी डिमर्ज कर दिया है. अब रेमण्ड लाइफस्टाइल 9,286 करोड़ रुपये के रेमण्ड समूह की एक स्टैंडअलोन कंपनी बन गई है। रेमण्ड लाइफस्टाइल को डिमर्ज करने समेत रेमण्ड समूी के पुनर्गठन की योजना को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) ने मंजूरी दी है। पुनर्गठन की योजना के तहत शेयरधारकों को रेमण्ड के हर 4 शेयर के बदले रेमण्ड लाइफस्टाइल के 5 शेयर मिलने वाले हैं।

कंपनी ने बनाया स्वतंत्र निदेशक

कंपनी ने अपने Raymond IPO Launch को पेश करने की तैयारियां पूरी करने में जुटी है, इसके तहत कम्पनियों में कई नई नियुक्तियां भी की जा रही है. कंपनी ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत नायर, ICICI के पूर्व चेयरमैन जीसी चतुर्वेदी, एबॉट की बोर्ड मेंबर अनीषा मोटवानी और रेमण्ड के डाइरेक्टर दिनेश लाल को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।आईपीओ की तैयारी से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ये नियुक्तियां लिस्टिंग की योजना का हिस्सा बताई जा रही हैं. इन सभी लोगों को इसी महीने की शुरुआत में ही नियुक्त कर दिया गया है।

गौतम सिंघानिया बन सकते हैं एमडी

रेमण्ड लाइफस्टाइल में अभी कुछ और नियुक्तियां होने की उम्मीद की जा रही है। रेमण्ड समूह के चेयरमैन गौतम सिंघानिया रेमण्ड लाइफस्टाइल के प्रबंध निदेशक का पद संभाल सकते हैं. Raymond लाइफस्टाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कटारिया भी नव गठित बोर्ड का हिस्सा बनाए जा सकते हैं।

Raymond IPO Launch

आईपीओ रेमण्ड समूह रेमण्ड लाइफस्टाइल लिमिटेड का होने वाला है। यह अगले महीनों को पेश किया जायेगा। कंपनी रेमण्ड लाइफस्टाल को अगले महीने शेयर बाजार में लिस्ट कराया जा सकता है।

Leave a Comment