Reliance Home Finance Share: 120 रुपये से टूट कर 3 रुपया पर पहुंचा शेयर

Reliance Home Finance Share: शेयर बाजार में अगर आप अपना रुपया को निवेश करना चाहते है, तो आप ऐसे स्टॉक की तलाश में होंगे, जिसकी कीमत कम हो और वह कम समय में ही एक अच्छा मुनाफा आपको दे सके। ऐसे स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल बना दिया हो। हम आपको रिलायंस के स्टॉक के बारें में बताने वाले है, जिसकी कीमत 5 रुपया से कम है, और यह कभी 120 रुपया से अधिक इसकी कीमत होती थी। हम बात कर रहे हैं अनिल अंबानी की कंपनी की जिसका नाम Reliance Home Finance हैं।

Reliance Home शेयर ने पिछले कई दिनों से जबरदस्त तेजी दिखाई है। बता दें कि साल 2017 में इस शेयर की कीमत 120 रुपये से अधिक थी। इस शेयर को अचानक से खरीदने की होड़ लग गई है। पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को ये शेयर 1.89% तेजी के साथ 3.78 रुपये पर पहुंच चुका है।

LIC ने खरीदे स्टॉक

शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार इस शेयर में इस कंपनी के प्रमोटर रहे अनिल अंबानी परिवार के पास 0.74 फीसदी की हिस्सेदारी है। इस कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.26 फीसदी की है। बता दें कि पब्लिक शेयरहोल्डर्स में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC भी है। एलआईसी के पास रिलायंस होम फाइनेंस के 74,86,599 शेयर हैं। यह करीब 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। कुछ महीने पहले NFRA ने रिलायंस होम फाइनेंस में पेशेवर और ऑडिट से जुड़ी गड़बड़ियों के लिए एक ऑडिट कंपनी और दो ऑडिटरों पर कुल 1.6 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका था।

Reliance Home Finance के स्टॉक में आई तेजी

रिटर्न की बात की करें तो इस स्टॉक ने पिछले 5 दिनों में 7.39% की तेजी दिखाई है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 7.69% की तेजी दिखाई है। पिछले 6 महीने में ये स्टॉक 31.89% गिर चुका है। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 16.31% की तेजी दिखाई है। पिछले साल में इस स्टॉक ने निवेशकों का नुकसान कराया है। इस शेयर ने पिछले 5 साल में 69.76% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई 5.80 रुपये है और 52 वीक लो 1.70 रुपये है।

Reliance Home Finance Share

यह भी पढ़े – GTL Infra Share Price: पैनी स्टॉक में 50 हजार का निवेश बना 2.50 लाख रुपया, निवेशकों को मिला जबरदस्त मुनाफा

Leave a Comment