Silver Price Today in India : अगर आप चांदी के आभूषण या फिर सिक्के खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको अपने शहर में चांदी की कीमत क्या चल रही है, इसको आपको जानना चाहिए, चांदी की प्योरिटी की शुद्धता को भी ध्यान रखना चाहिए. हमारे वेबसाइट पर रोजाना चांदी की कीमत को अपडेट (Silver Price Update Daily) किया जाता है.
यह हफ्ते में 5 दिन चांदी के रेट खुलते है और शनिवार रविवार को छुट्टी रहती है. आप चांदी में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है. घरों में लोग चांदी के वर्तन के साथ कई सामान उपयोग करते है. जिन्हें चांदी के आभूषणों को खरीदने का शौक है उन्हें इसकी कीमत को भी (Silver Price Today in India) जान लेना चाहिए.
Silver Price Today in India : भारत में चांदी के दाम
1 ग्राम | ₹ 93.4 |
10 ग्राम | ₹ 934 |
100 ग्राम | ₹ 9,340 |
1 किलोग्राम | ₹ 93,400 |
पिछले 7 दिनों के चांदी के दाम
तारीख | चांदी की कीमत/ 1 KG | उतार चढ़ाव |
6 जुलाई, 2024 | ₹ 93,400 | ₹ 350 |
5 जुलाई, 2024 | ₹ 93,050 | ₹ 0 |
4 जुलाई, 2024 | ||
3 जुलाई, 2024 | ||
२ जुलाई, 2024 | ||
१ जुलाई, 2024 | ||
30 जून, 2024 |
चांदी के लिए हॉलमार्क लाइसेंस क्या है?
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) ने चांदी के लिए हॉलमार्क लाइसेंस को बनाया है. हॉलमार्क की मदद से चांदी की सटीक शुद्धता की जानकारी ग्राहक को मिल जाएंगी, जिससे विक्रेता और ग्राहक के बीच हमेशा ही विश्वास बना रहता है. चांदी की जितनी शुद्धता है, आपसे उतने के ही रुपये लगेंगे. चांदी खरीदने (Silver Price Today in India) से पहले आपको BIS का मॉर्क को देखना चाहिए.
इससे आपके साथ धोखाधड़ी नही हो सकती है. भारत सरकार (Indian Goverment) द्वारा सोने की तरह ही चांदी के लिए भी हॉलमार्क को अभी पूरी तरह अनिवार्य नही किया है. हॉलमार्क की सुविधा दुकानदार और ग्राहक के बीच हमेशा ही भरोसा कायम रखता है. हॉलमार्क लगे आभूषणों की कीमत भी उसकी क्वालिटी के हिसाब से तय होती है. इसके लिए आपको चांदी के आभूषणों पर BIS का मॉर्क को देखना चाहिए. अगर ये मॉर्क नही होता है, तो आप सावधान हो जाये.
चांदी की सबसे प्योर शुद्धता कितनी होती है?
Silver Price Today in India : चांदी की प्योर शुद्धता 999.9 होती है. इसमे आपको 99.99 प्रतिशत प्योर चांदी ही मिलती है. इसमे केवल 0.01 प्रतिशत अन्य धातु होता है. 99.99 प्रतिशत वाली चांदी काफी लचीली होती है. फिर इससे चांदी के सिक्के, आभूषण बनाये जाते है, जिससे अन्य धातुओ का उपयोग किया जाता है. जिससे चांदी की शुद्धता में कमी आ जाती है.
चांदी में आपको 990 या 970 चांदी भी मिलेगी, जिसमें क्रमशः 99 प्रतिशत और 97 प्रतिशत प्योरिटी होती है. इससे आभूषणों बनाये जाते हैं. 925 चांदी 92.5 प्रतिशत प्योर होती है, इससे आर्टिफिशियल वस्तुएं बनती हैं. चांदी का कम प्योरिटी वाले 900, 835 और 800 चांदी हैं. जो 90 प्रतिशत, 83.5 प्रतिशत और 80 प्रतिशत की प्योरिटी शुद्धता मिलती हैं.
चांदी क्या है?
चांदी एक तरह का रासायनिक तत्व है, इसका सिंबॉल Ag और रासायनिक परमाणु संख्या 47 है. चांदी एक नरम चमकीली सफेद धातु है, चांदी में अर्जेंटाइट और क्लोरार्गाइराइट जैसे खनिज के मिश्रित पाए जाते है.
Symbol | Ag |
Atomic mass | 107.8682 u |
Atomic number | 47 |
Melting point | 961.8 °C |
Electron configuration | [Kr] 4d¹⁰5s¹ |
Discovery | before 5000 BC |
Oxidation states | −2, −1, 0, +1, +2, +3 (an amphoteric oxide) |
चांदी को खरीदने की जानकारी
चांदी एक निवेश करने का सबसे बढ़िया और आपके बजट में होने के लिए अच्छा विकल्प है. इसकी कीमत बढ़ने की ज्यादा संभावना होती है. चांदी खरीदने (Silver Buying) से पहले आपको इसकी शुद्धता पर ध्यान देना चाहिए. चांदी को वजन के हिसाब से बेचा जाता है, लेकिन इसके मेकिंग चार्ज और GST लगने पर इनकी आभूषणों की कीमत में इजाफा हो जाता है. चांदी के आभूषणों पर मेकिंग चार्ज दो तरह से लगता है, एक प्रतिशत के हिसाब से लगता है और दूसरा पीस के हिसाब से लगता है.
चांदी की मांग
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव कम ज्यादा (Silver Price Today in India) होने के कई कारण है, Dollar में उतार चढ़ाव, वैश्विक बाजार में गिरावट जैसे कारण शामिल हैं. जिससे चांदी के भाव मे उतार चढ़ाव देखने को मिलता है. और यह सस्ता धातु है, जो हर किसी के बजट में है, चांदी को हर आदमी खरीद सकते है. चांदी की मांग आभूषणों के अलावा मिठाई पर भी की जाती है. इस धातु को खाने से मनुष्य के शरीर के कीटाणु खत्म हो जाते है, इससे किसी तरह का नुकसान नही होता है.
चांदी का उत्पादन कहां होता है?
भारत में राजस्थान के जावर माइन्स में चांदी का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है, वही देश के अन्य जगहों कर्नाटक के चित्रदुर्ग और बेल्लारी, आंध्रप्रदेश के गुंटूर, करनूल और कणप्पा, झारखंड के संथाल जिले और उत्तराखंड का अल्मोड़ा जिला में चांदी का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है.
असली चांदी की पहचान कैसे करें?
हम आपको असली चांदी के आभूषणों की पहचान करने के बारे में बताने वाले है, जो आपको आगे बहुत ही यह तरीका काम आने वाला है, जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है.
- सबसे पहले आपको चांदी के आभूषण को एक जगह पर रखें.
- फिर आप चांदी के आभूषण के आस पास मैग्नेट को घूमाएं.
- अगर चांदी के आभूषण मैग्नेट के घूमने से हिलते है, तो आपकी चांदी शुद्ध नही है.
- आप समझ जाएं कि इससे लोहा मिला हुआ है या फिर पूरी लोहे के बनी हुई है.
आपको अब दूसरा तरीका भी बताने वाले है.
- चांदी के आभूषण को आप रगड़कर भी इनकी शुद्धता की पहचान कर सकते है.
- आपको सबसे पहले आभूषण को ऐसी जगह रगड़ना होगा, जहाँ इसके निसान बने.
- अगर चांदी के आभूषण रगड़ने के दौरान रंग को छोड़ते है, तो समझ जाएं यह नकली आभूषण है.
- आपको और रगड़ना होगा, जिसके बाद आभूषण का रंग ब्लैक या ग्रे दिखने लगेगा.
- तो आप समझ जाएं यह आभूषण चांदी के नही है, यह नकली है.
चांदी का भाव रोजाना कैसे करे पता?
आपको हमारी Website पर चांदी की ताजा कीमत के बारे में रोजाना जानकारी मिलती रहेगी. इसके अलावा आपको इंडियन बुलियन मार्केट में चांदी की कीमत में हर दिन उतार चढ़ाव होता रहता है, लेकिन यह बाजार शनिवार, रविवार और कोई भी छुट्टी होने पर बन्द रहता है, इस दिन इनके रेट्स जारी नही होते है. चांदी के जो दाम जारी होते है, इनमे GST, मेकिंग चार्ज और किसी अन्य तरह का टैक्स नही जोड़ा हुआ होता है. आप ibjarates.com वेबसाइट पर जाकर रोजाना चांदी के भाव (Silver Price Today in India) को चेक कर सकते है.
आपके शहर में चांदी की कीमत होगी अलग
चांदी की कीमत प्रतिदिन बदलती रहती है, और यह कीमत आपके शहर में कम ज्यादा भी हो सकती है, क्योकि कीमत मार्केट (Silver Price Today in India) की स्थितियों, और आपके राज्य में GST समेत अन्य टैक्स के हिसाब से कीमत अलग हो सकती है.
चांदी में कैसे करे निवेश?
चांदी में निवेश करने के लिए आपके पास डीमेंट अकाउंट होना चाहिए, इससे आप चांदी में निवेश कर सकते है, इसके साथ ही आप सिल्वर म्यूचुअल फंड और ETF पर भी निवेश कर सकते है.
FAQs – Silver Price Today in India
एक ग्राम चांदी की कीमत क्या है?
एक ग्राम चांदी की कीमत 93.1 रुपया हैं.
चांदी कौन सा धातु है?
चांदी एक तरह का रासायनिक तत्व है, इसका सिंबॉल Ag और रासायनिक परमाणु संख्या 47 है.
यह भी पढ़े – Gold Price Today : भारत मे आज का सोने का भाव, जानें अपने शहर में गोल्ड का ताजा रेट्स