Stock Market Kya Hai : स्टॉक मार्केट क्या है?, जानें इसकी पूरी जानकारी



Stock Market Kya Hai : आपने कई लोगो को स्टॉक मार्केट की बात करते हुए सुना होगा, और इसकी खबरों के बारे में भी पढ़ा होगा, लेकिन आप स्टॉक मार्केट क्या है, इसके बारे में नही जानते, तो हम आपको इस आर्टिकल में स्टॉक मार्केट क्या (Stock Market Kya Hai) है, और यह कैसे काम करता है, इसकी पूरी जानकारी देने वाले है। स्टॉक मार्केट को शेयर मार्केट और शेयर बाजार के नाम से जाना जाता है।

Table of Contents

Stock Market Kya Hai : स्टॉक मार्केट क्या है?

स्टॉक मार्केट (Stock Market Kya Hai) में कंपनी के शेयर को खरीदा जाता है, जिससे आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है। किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदना और बेचने के काम को स्टॉक मार्केट कहते है। स्टॉक मार्केट भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी SEBI के द्वारा ही नियंत्रण किया जाता है। SEBI जब किसी कंपनी को अनुमति देती है, तब ही स्टॉक मार्केट में शेयर BSE और NSE में दर्ज होते है। स्टॉक मार्केट में कंपनियां अपने कंपनी के शेयर को पेश कर रुपया को जुटाती है।

शेयर कितने तरह के होते है?

शेयर कई तरह के होते है, हम 3 महत्वपूर्ण के बताएंगे, जिसमे पहला कॉमन शेयर, दूसरा बोनस शेयर और तीसरा प्रेफ्रेरेड शेयर हैं। यह क्या होते है, इनके बारे में हमने आपको जानकरी दी है।

कॉमन शेयर

कॉमन शेयर को हर कोई खरीद और बेच सकता है, यह सबके लिए होते है, कहे तो यह आम शेयर है।

बोनस शेयर

बोनस शेयर को कंपनियां को अच्छा मुनाफा होने पर अपने शेयर धारको को बोनस में शेयर को देती है। जिसके बदले में कपनियां धारको से कोई भी शुल्क नही लेती है।

प्रेफ्रेरेड शेयर

प्रेफ्रेरेड शेयर कंपनी द्वारा केवल खास लोगों के लिए ही पेश किए जाते है, इन्हें आप प्रीमियम शेयर भी कह सकते है। जैसे किसी कंपनी को पैसो की जरूरत पड़ी, तो वह रुपया जुटाने के लिए पहले कंपनी में काम करने वाले लोगो को खरीदने के लिए दिए।जाएंगे। यह बहुत ही सुरक्षित होते है।

स्टॉक मार्केट में शेयर कैसे खरीदे?

स्टॉक मार्केट में आप शेयर को ब्रोकर की मदद से खरीद सकते है। इसके लिए आपको SEBI में रजिस्टर्ड ही ब्रोकर की मदद से शेयर को खरीदना और बेचना चाहिए। इसके लिए आपको एक डीमेंट एकाउंट को खुलवाना होगा। यह एकाउंट ब्रोकर के द्वारा ही खुलता है, जब आप शेयर खरीदते और बेचते हैं, तब ब्रोकर आपसे कुछ प्रतिशत चार्ज करते है, तो कई ब्रोकर अपना ब्रोकरेज शुल्क 20 रुपया लेते हैं। SEBI द्वारा भारत मे दो स्टॉक एक्सचेंज मार्केट (Stock Market Kya Hai) है, जिसमे NSE और BSE है, इनमे केवल लिमिटेड कंपनी ही अपने शेयर को लिस्ट करने के बाद ही आप उन कंपनियों के स्टॉक को खरीद और बेच सकते है।

यह भी पढ़े : – Top 10 Best Trading Apps in India 2024: भारत के 10 ट्रेडिंग ऐप, जानिए कौन सा बेस्ट ?

स्टॉक मार्केट कैसे चलाता है?

स्टॉक मार्केट को चलाने में स्टॉक एक्सचेंज, ब्रोकर्स, खरीदार और विक्रेता के द्वारा ही चलता है, यह हफ्ते में 5 दिन ही चलता है, अगर बीच मे कोई छुट्टी पड़ती है, तो उस दिन मार्केट बंद रहता है, यह सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक चलता है।

ट्रेडिंग क्या है?

जब कोई कस्टमर स्टॉक मार्केट में कोई शेयर को सस्ते में खरीदता है, और उस शेयर का भाव बढ़ने के बाद उसे बेचता है, अगर सीधे शब्दों में कहे तो शेयर को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को ही ट्रेडिंग कहते है।

ट्रेडिंग कितने तरह की होती हैं?

Stock Market Kya Hai
Stock Market Kya Hai

वैसे तो ट्रेडिंग कई तरह की होती है, लेकिन आजकल 3 तरह की ही ट्रेडिंग काफी चलन में है। जो लोगो को काफी पसंद भी आ रही है। इसमे इंट्राडे ट्रेडिंग, स्काल्पर ट्रेडिंग और स्विंग ट्रेडिंग है।

Intraday Trading

Intraday Trading के जरिए आप एक दिन के लिए ही शेयर को खरीद कर बेच सकते है, इसी लिए इस प्रक्रिया को इंट्राडे ट्रेडिंग कहते है, इसमे आपको घटा हो या फिर फायदा हो, आपका शेयर की वैधता एक दिन ही रहती हैं।

Scalper Trading

Scalper Trading उन्हें कहते है, जो शेयर को खरीदे ही कुछ मिनटों के अंदर बेच देते है। स्काल्पर ट्रेडिंग में ट्रेडिंग करने से मुनाफा और नुकसान होने की आशंका ज्यादा होती है।

Swing Trading

Swing Trading में आप शेयर को खरीदकर उसे हफ्ते या महीने तक रख सकते है, जब शेयर का भाव बढ़ता है, तब शेयर को बेचकर मुनाफा कमाया जाता है।

स्टॉक मार्केट में फायदा या नुकसान

अगर आपको स्टॉक मार्केट (Stock Market Kya Hai) की समझ नही है, तो आप इसमे निवेश न करे, जिससे आपको पैसा का नुकसान हो सकता है। अगर आप स्टॉक को खरीदते है, और उसका भाव नीचे चला जाता है, तो आपमे संयम होना चाहिए, नही तो आपको नुकसान हो सकता है। लेकिन आप इसमे निवेश करके फायदा भी कमा सकते है।

स्टॉक मार्केट के लिए जितनी जानकारी है, वह कम ही है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ले लेनी चाहिए, आधी अधूरी जानकारी हमेशा से ही खतरनाक होती है, जिससे आपको काफी नुकसान भी हो सकता है। आपको निवेश करने से पहले शेयर बाजार (Stock Market Kya Hai) की पूरी जानकारी लेनी चाहिए।

FAQs

स्टॉक मार्केट क्या है?

स्टॉक मार्केट (Stock Market Kya Hai) में कंपनी के शेयर को खरीदा जाता है, जिससे आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है। किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदना और बेचने के काम को स्टॉक मार्केट कहते है।

1 thought on “Stock Market Kya Hai : स्टॉक मार्केट क्या है?, जानें इसकी पूरी जानकारी”

Leave a Comment