Top 5 Large Cap Fund: म्यूच्यूअल फंड कम समय मे देते है अच्छा मुनाफा, निवेशक बनें करोड़पति

Top 5 Large Cap Fund: म्यूच्यूअल फंड कम समय मे एक अच्छा मुनाफा देता है, यह उनके लिए अच्छा विकल्प है, जो शेयर मार्केट में निवेश नही करना चाहते है. अगर आपको अच्छा मुनाफा कमाना है, तो आपको लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में ही निवेश करना चाहिए. इस म्यूचुअल फंड देश की टॉप कंपनियों में निवेश करते हैं। अगर आप इन टॉप 5 लार्ज कैप (Top 5 Large Cap Fund) म्यूचुअल फंड स्कीमों का रिटर्न को देखे तो इसमे आपको काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा.

Top 5 Large Cap Fund

Nippon India Large Cap Fund

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड (Nippon India Large Cap Fund) स्कीम पिछले पांच साल के दौरान सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम रही है। यह फंड पिछले 5 साल से हर साल औसतन 19.60 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है। इस फंड की एनएवी इस वक्त 87.59 रुपये है। अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम में आज से अगर 5 साल पहले आपने 1 लाख रुपये का म्यूच्यूअल फंड में निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 2.44 लाख रुपये के बराबर होती।

ICICI Prudential Bluechip Fund

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड (ICICI Prudential Bluechip Fund) स्कीम पिछले पांच साल से लगातार काफी अच्छा रिटर्न दे रही है। यह फंड पिछले 5 साल से हर साल औसतन 19.50 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है। इस फंड की एनएवी इस वक्त 105.32 रुपये है। अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम में आज से अगर 5 साल पहले अपने 1 लाख रुपये का म्यूच्यूअल फंड में निवेश किया होता, तो आपकी उसकी वैल्यू अब 2.43 लाख रुपये के बराबर होती।

Top 5 Large Cap Fund: म्यूच्यूअल फंड कम समय मे देते है अच्छा मुनाफा, निवेशक बनें करोड़पति
Top 5 Large Cap Fund

JM Large Cap Fund

जेएम लार्ज कैप फंड (JM Large Cap Fund) स्कीम पिछले पांच साल से लगातार काफी अच्छा रिटर्न दे रही है। यह फंड पिछले 5 साल से हर साल औसतन 19.45 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है। इस फंड की एनएवी इस वक्त 162.84 रुपये है। अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम में आज से 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 2.42 लाख रुपये होगी।

Baroda BNP Paribas Large Cap Fund

बड़ौदा बीएनपी परिबास लार्ज कैप फंड (Baroda BNP Paribas Large Cap Fund) स्कीम पिछले 5 साल से लगातार काफी अच्छा रिटर्न दे रही है। यह फंड पिछले 5 साल से हर साल औसतन 19.26 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है। इस फंड की एनएवी इस वक्त 222.33 रुपये है। अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम में आज से 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 2.40 लाख रुपये होगी।

Canara Robeco Bluechip Equity Fund

केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड (Canara Robeco Bluechip Equity Fund) स्कीम पिछले 5 साल से हर साल काफी अच्छा रिटर्न दे रही है। यह फंड पिछले 5 साल से हर साल औसतन 18.70 प्रतिशत का रिटर्न दे रहा है। इस फंड की एनएवी इस वक्त 60.19 रुपये है। अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड स्कीम में आज से 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 2.35 लाख रुपये होगी।

यह भी पढे – GTL Infra Share Price: पैनी स्टॉक में 50 हजार का निवेश बना 2.50 लाख रुपया, निवेशकों को मिला जबरदस्त मुनाफा

Leave a Comment