Top SBI Mutual Fund : एसबीआई के म्यूच्यूअल फंड में मिल रहा जबरदस्त रिटर्न

Top SBI Mutual Fund : निवेशक अगर शेयर बाजार में निवेश नही करना चाहते है, और अच्छा रिटर्न चाहते है, तो आपको म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहिए. यह आपको बिना कोई रिस्क के एक अच्छा मुनाफा देते हैं. म्यूच्यूअल फंड कंपनी कई कंपनियों के स्टॉक में निवेश करती है, जिससे अगर कोई स्टॉक लॉस में चल रहा हैं, तो दूसरा स्टॉक अच्छा मुनाफा देता है. जिससे म्यूच्यूअल फंड में अच्छा मुनाफा देता रहता है.

म्यूच्यूअल फंड में भी कई तरह के म्यूच्यूअल फंड होते है, जिससे अगर आपको ज्यादा मुनाफा चाहिए, तो हाई रिस्क म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं, अगर आपको कम मुनाफा चाहिए, तो आप कम रिस्क वाले म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते है।

Top SBI Mutual Fund

हम इस लेख में आपको Top SBI Mutual Fund के बारे में बताने वाले है, SBI Mutual Fund देश की सबसे बड़ी प्रबंधन कंपनी है, एसबीआई के पास हॉउस के ढेर सारी योजनाएं हैं, जिससे निवेशक एक अच्छा रिटर्न मिलता है. अब आपको Top SBI Mutual Fund के बारे में जानकरी देने वाले है. आपको इसमे निवेश करने पर कितना फायदा होगा, इसके बारे में भी आपको बताने वाले है. और आपको कितना रिटर्न मिलेगा.

SBI PSU Mutual Fund

एसबीआई पीएसयू म्यूचुअल फंड ने ग्राहकों को 5 साल में 41.50 फीसदी का SIP पर जबरदस्त रिटर्न दिया है, फंड का स्थापना के बाद से रिटर्न 13.36 फीसदी का है, इस म्यूच्यूअल फंड में कुल 3,071 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है.
आप SBI PSU Mutual Fund में कम से कम 500 रुपया का SIP के द्वारा निवेश कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश की कम से कम राशि 5000 रुपया हैं. यह म्यूच्यूअल फंड कुल 89.91 फीसदी हिस्से का निवेश इक्विटी में करता हैं

मुख्य रुप से भारतीय स्टेट बैंक, पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन, एनटीपीसी लिमिटेड व कोल इण्डिया लिमिटेड में करता है.
SBI PSU Mutual Fund में 10000 रुपये महीना जमा करते हैं, तो आप 5 साल में 16.37 लाख रुपया टोटल हो जायेगा, लेकिन आपका निवेश कुल 6 लाख रुपया का होगा.
अगर आप SBI PSU Mutual Fund में 20000 रुपया महीना 5 साल के लिए जमा करते है, तो आप 12 लाख रुपया को जमा कर देंगे, और आपको 32.74 रुपया एक साथ मिलेगा.

SBI Infrastructure Fund Direct-Growth

Top SBI Mutual Fund : एसबीआई के म्यूच्यूअल फंड में मिल रहा जबरदस्त रिटर्न
Top SBI Mutual Fund

SBI Infrastructure Fund Direct-Growth फंड ने 5 साल में 37.88 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया हैं, स्थापना के बाद से 17.71 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है, 3,088 करोड़ रुपये का प्रबंधन है.
आप Mutual Fund में कम से कम 500 रुपया का SIP के द्वारा निवेश कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश की कम से कम राशि 5000 रुपया हैं.
90.20 फीसदी संपत्ति का निवेश इक्विटी में करती है, मुख्य स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड, भारतीय एयरटेल लार्सन एन्ड ट्यूब्रो, कार्बोरेंडम यूनिवर्सल लिमिटेड के है.

SBI Infrastructure Fund Direct-Growth में 10000 रुपये महीना जमा करते हैं, तो आप 5 साल में 15.07 लाख रुपया टोटल हो जायेगा, लेकिन आपका निवेश कुल 6 लाख रुपया का होगा. इसमें 20000 रुपये महीना जमा करते हैं, तो आप 5 साल में 30.13 लाख रुपया टोटल हो जायेगा, लेकिन आपका निवेश कुल 12 लाख रुपया का होगा.

SBI Contra Direct Plan-Growth

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड ने 5 साल में 36.65 फीसदी का रिटर्न दिया है, इस म्यूच्यूअल फंड की कुल संपत्ति 30,520 करोड़ रुपया है. SBI Contra Direct Plan-Growth में 10000 रुपये महीना जमा करते हैं, तो आप 5 साल में 14.64 लाख रुपया टोटल हो जायेगा, लेकिन आपका निवेश कुल 6 लाख रुपया का होगा. इसमें 20000 रुपये महीना जमा करते हैं, तो आप 5 साल में 29.29 लाख रुपया टोटल हो जायेगा, लेकिन आपका निवेश कुल 12 लाख रुपया का होगा.

Top SBI Mutual Fund : एसबीआई के म्यूच्यूअल फंड में मिल रहा जबरदस्त रिटर्न
Top SBI Mutual Fund

आप इसमे 500 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते है, और एकमुश्त निवेश के लिए आपको 5000 रुपया कम से कम निवेश करना होगा. यह 94 शेयर में निवेश करता है, जिसमे स्टॉक निफ़्टी बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक जैसे स्टॉक शामिल हैं.

SBI Magnum Mid Cap Direct Plan-Growth

इस म्यूच्यूअल फंड में 5 साल की अवधि में 32.53 फीसदी का रिटर्न दिया है, फंड का मैनेजमेंट 18,399 करोड़ रुपये है. आप म्यूच्यूअल फंड में कम से कम 500 रुपये की SIP कर सकते हैं, एकमुश्त निवेश के लिए 5000 रुपये है, यह म्यूच्यूअल फंड में 74 स्टॉक शामिल हैं.

SBI Magnum Mid Cap Direct Plan-Growth में 10000 रुपये महीना जमा करते हैं, तो आप 5 साल में 13.30 लाख रुपया टोटल हो जायेगा, लेकिन आपका निवेश कुल 6 लाख रुपया का होगा. इसमें 20000 रुपये महीना जमा करते हैं, तो आप 5 साल में 26.60 लाख रुपया टोटल हो जायेगा, लेकिन आपका निवेश कुल 12 लाख रुपया का होगा.

Also Read – Stocks under 50 Rupees: श्री रेणुका शुगर्स कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 100 रुपया बना टारगेट

Leave a Comment