White Organic Retail Share: भारतीय शेयर बाजार में लोग ऐसे शेयरों में निवेश करना काफी पसंद है, जिनके प्राइस 10 रुपया से कम हो. ऐसे शेयर निवेशकों को काफी मुनाफा भी देते है. जो उन्हें करोड़पति बना देते है. कुछ लोग तो शोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर के कहने पर अपनी कमाई का पैसा को शेयर बाजार में लगा देते हैं, जिससे निवेशकों को नुकसान भी देखने को मिलता है.
आज हम आपको इस लेख में आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले है. जिसकी कीमत 300 रुपया थी, अब उसकी कीमत 10 रुपया से कम है, आपको बता दे सोशल मीडिया पर एल्विश यादव ने लोगों को एक पेनी स्टॉक में निवेश की सलाह दी थी। यह स्टॉक पिछले 15 महीनों में 95 परसेंट से ज्यादा टूट चुका है। हम आपको इस शेयर के बारे में बतानें वाले है.
White Organic Retail Share में निवेश करने वाले निवेशक बनें कंगाल
19 दिसंबर 2022 को पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर Elvish Yadav ने इस White Organic Retail Share में निवेश करने की सलाह को दिया था। Elvish Yadav ने कहा था की ये स्टॉक शार्ट टर्म में एक अच्छा रिटर्न देने वाला है, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट (अब X) से इस स्टॉक को 128-135 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह भी दी। इस स्टॉक को खरीदने की सलाह के बाद शेयरों में करीब 7% की बढ़ोतरी भी देखने को मिली थी. फिर कंपनी के शेयर की कीमत अचानक से टूटने लगी, जिसके बाद यह शेयर 95 प्रतिशत की गिरावट को देखने को मिला है।
26 जुलाई, 2024 को इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल के शेयर 5 रुपये पर ट्रेंड कर रहे हैं। जिन निवेशकों ने इस स्टॉक में निवेश किया उनका पैसा डूब गया। एक साल में इस शेयर की कीमत 95 फीसदी से ज्यादा तक टूट गई है, जिससे निवेशकों को खून के आंसू निकल रहे है.
कैसे रहे White Organic Retail Share तिमाही नतीजे?
White Organic Retail Share कंपनी ने दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 21 लाख रुपये का घाटा दर्ज किया था, जबकि एक साल पहले की अवधि में इसे 1.42 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट भी हुआ था. दिसंबर तिमाही में एक साल पहले के 50.58 करोड़ रुपये के मुकाबले कोई बिक्री दर्ज नहीं की गई।
इसलिए निवेशकों को हमेशा सलाह दी जाती है कि वो पैसा निवेश करने से पहले स्टॉक के बारे में जानकरी ले और उसमें उतना ही निवेश करने जो शुन्य भी हो जाए तो आपके जीवन पर फर्क न पड़े। पेनी स्टॉक से करोड़पति बनने के लिए अच्छे रिसर्च और स्टॉक सिलेक्शन की जरूरत पड़ती है। किसी के बोलने से किसी भी शेयर में आंख बंद करके निवेश करने से बचें।