Zomato Share Price Target: जोमाटो का शेयर देगा अच्छा मुनाफा, 250 पार जायेगा प्राइस, जानें क्या कहते सलाहकार

Zomato Share Price Target: शेयर बाजार में हर कोई निवेश करने से पहले यही सोचता है, की मेरा पैसा सुरक्षित रहे और मुझे अच्छा मुनाफा मिले. इसके लिए आपको शेयर बाजार के उतार चढ़ाव के बीच शेयरों का चयन करके ही निवेश करना चाहिए. शेयर बाजार में बहुत ही कम ऐसे मौके बनते है, उस समय निवेश करने पर लोग करोड़पति बन जाते है. आज हम आपको जोमाटो शेयर के बारे में जानकारी देने वाले है.

Zomato Share Price Target

एक ब्रोकरेज फर्म ने Zomato के शेयर को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह दी है। इस ब्रोकरेज फर्म ने Zomato के शेयर में Buy की रेटिंग दी है। Zomato का शेयर 250 रुपये के पास तक का Target Price को बताया गया है. यह कंपनी अब अच्छा रिटर्न दे रही हैं।

Zomato Share Price Target: जोमाटो का शेयर देगा अच्छा मुनाफा, 250 पार जायेगा प्राइस, जानें क्या कहते सलाहकार
Zomato Share Price Target

Zomato Share Price

Zomato शेयर 05 जुलाई 2024 के कारोबार में 0.10 फीसदी के तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ हैं। कंपनी के शेयर इस की कीमत 207.30 रुपये पर बंद हुआ है. इसके साथ ही शेयर ने 208.40 रुपये का इंट्राडे हाई और 204.75 रुपये का इंट्राडे लो बनाया।

अगर शेयर को 52 हफ़्तों के चार्ज पर देखा जाए तो यह शेयर 213.80 रुपये का हाई लगाया है, और अगर लो कि बात की जाए तो इसने 73.05 रुपया लो बनाया है. वही इस फ़ूड डिलीवरी कंपनी Zomato का मार्केट कैप 1,83,159.95 करोड़ रुपये है।

BSE पर Zomato के शेयर ने पिछले सप्ताह में 3.57 प्रतिशत की बढ़त की है, वहीं पिछले 1 महीने में शेयर ने 12.93 प्रतिशत की एक अच्छी बढ़त को बनाया है. पिछले एक साल में Zomato कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 179.95 प्रतिशत का एक अच्छा मुनाफा दिया है.

Zomato क्या है?

ज़ोमाटो एक भारतीय कंपनी है, यह ऑनलाइन खाना मंगवाने वाली कंपनी है, इसकी स्थापना पंकज चड्ढा और दीपिंदर गोयल ने सन् 2008 में की थी. कंपनी का एप के जरिए आप खाना घर पर मंगवा सकते है. यह फ़ूड डेलिवरी की सुविधा को प्रदान करती है.

Disclaimer

यह आर्टिकल जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह के निवेश के लिए नही है. निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देते है।

यह भी पढ़े – Stocks under 50 Rupees: श्री रेणुका शुगर्स कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 100 रुपया बना टारगेट

Leave a Comment